संयुक्त पुलिस आयुक्त ने रात 10 बजे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की कराई परेड, दी हिदायत, मुस्तैदी से करें ड्यूटी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। संयुक्त पुलिस आयुक्त डा. के एजिलरसन ने शुक्रवार की रात 10 बजे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की पुलिस लाइन मैदान में परेड कराई। इस दौरान उन्होंने उन्हें कर्तव्यों का पाठ पढ़ाया। निर्देश दिया कि आठ घंटे तक पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करें, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें। 

vns

सीएम योगी आदित्यनाथ की शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नाराजगी के बाद जेसीपी को इसे दुरूस्त करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने मातहतों से कहा कि सभी लोग आठ घंटे तक पूरी ईमानदारी व जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। औचक निरीक्षण किया जाएगा, उसमें यदि कोई ढिलाई मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मियों से बात की। उनकी समस्या जानी और उन्हें सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी लोगों के साथ अच्छे से पेश आएं। किसी प्रकार की शिकायत न मिले। 

vns

प्रयोग के तौर पर लागू होगी नई व्यवस्था 
संयुक्त पुलिस आयुक्त डा. के एजिलरसन ने कहा कि जल्द ही शहर में कुछ प्वाइंट पर एक नई व्यवस्था प्रयोग के तौर पर लागू होगी। इसके तहत पुलिसकर्मियों की चार घंटे की ड्यूटी लगाई जाएगी। फिर उन्हें चार घंटे आराम दिया जाएगा। इसके बाद चार घंटे काम पर लगाया जाएगा। देखा जाएगा कि इस प्रयोग से यातायात व्यवस्था पर क्या असर पड़ता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story