समाधान दिवस पर थाने में औचक निरीक्षण पर पहुंचे संयुक्त अपर पुलिस आयुक्त, कार्यवाहक थाना प्रभारी को लगाई फटकार !

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के शिवपुर थाने में उसे समय हड़कंप मच गया जब समाधान दिवस पर संयुक्त अपर पुलिस आयुक्त थाने में औचक निरीक्षण पर पहुंचे। शनिवार को समाधान दिवस पर शिवपुर थाने पहुंचे संयुक्त अपर पुलिस आयुक्त को थाने में कोई भी दरोगा मौके पर नही मिला। ऐसे में उनका पारा चढ़ गया और कार्यवाहक थाना प्रभारी को जमकर फटकार लगाया। 
मिली जानकारी के अनुसार समाधान दिवस पर थाने पहुंचे अपर संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉक्टर के.एजिलरसन शिवपुर थाने में सुबह करीब 11 बजे औचक निरीक्षण पर पहुंचे। शिवपुर पर कोई दरोगा नही था मौजूद,सिर्फ अकेले कार्यवाहक थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार चौकी प्रभारी काशीराम आवास पर मौजूद थे। ऐसे में दरोगाओं के समाधान दिवस पर मौजूदगी न रहने के कारण नाराजगी जाहिर किया।
शिवपुर थाने के कार्यवाहक थानाध्यक्ष को कड़ी फटकार लगाते हुए अपर संयुक्त पुलिस आयुक्त करीब आधे घण्टे के अंदर सभी लोगो को मौजूद होकर समाधान दिवस पर जनसमस्याओं का निस्तारण करने का आदेश दिया।इसके साथ ही प्रतिकूल प्रविष्टि करने का हिदायत देते हुए नाराजगी जाहिर करते हुए शिवपुर थाने से वापस चले गए। वही इस घटना से शिवपुर थाने के दरोगाओं में हड़कंपचा हुआ है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story