नमो घाट पर 11 दिसंबर को जापानी 'ड्रम ताओ' कार्यक्रम, प्रख्यात सिंगर परेश पाहुजा करेंगे विशेष प्रस्तुति, पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा की तैयारियों का लिया जायजा
वाराणसी। जापान की प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा द्वारा 11 दिसंबर को नमो घाट पर आयोजित होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम “ड्रम ताओ” काशी में अंतरराष्ट्रीय कला और संगीत का अद्भुत संगम पेश करने जा रहा है। इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण होंगे प्रख्यात भारतीय सिंगर और परफॉर्मर परेश पाहुजा, जिनका लाइव परफॉर्मेंस देखने के लिए शहर में उत्साह का माहौल है।

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मंगलवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने नमो घाट पर विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग एवं प्रवेश–निर्गम मार्गों की कार्ययोजना को गहनता से परखा।
पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। प्रवेश–निकास मार्गों पर उचित बैरिकेडिंग और दिशात्मक संकेतक लगाए जाएँ। भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए। दर्शकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

कार्यक्रम में परेश पाहुजा का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण है और बड़ी संख्या में युवाओं व संगीत प्रेमियों के उपस्थित होने की संभावना है, ऐसे में पुलिस ने भीड़ नियंत्रण को शीर्ष प्राथमिकता में रखा है। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था शिवहरी मीणा, डीसीपी काशी गौरव बंशवाल, डीसीपी क्राइम सरवणन टी. सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

