आग का शोला बनी बनारस से गोरखपुर जा रही जनरथ बस, इमरजेंसी गेट से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान

aag

बस में ही सामान छोड़कर भागे यात्री, लाखों के सामान व नकदी राख

वाराणसी। वाराणसी से गोरखपुर जा रही राप्तीनगर डिपो की जनरथ बस बुधवार को बडहलगंज के पटना चौराहे आग का शोला बन गई। दोपहर एक बजे हुई इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई। बस में सवार करीब 42 यात्री अपना-अपना सामान छोड़कर चीखते-चिल्लाते इमरजेंसी गेट से बाहर भागे। तब कहीं उनकी जान बच सकी। धूं-धूंकर जलती बस में छूटे यात्रियों के नकदी व सामान जलकर नष्ट हो गये। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। 

aag

राप्तीनगर डिपो की जनरथ बस नंबर यूपी 53 डीटी 8033 वाराणसी से गोरखपुर जा रही थी।  बस जैसे ही पटना चौराहे पर पहुंची अचानक चालक के केबिन से पहले धुआं निकला फिर आग लग गई। यह देख चालक शैलेंद्र कुमार सिंह व परिचालक विपिन कुमार मौर्य ने इमरजेंसी गेट खोल कर यात्रियों को बस से उतारना शुरू कर दिया। जबतक यात्री बाहर निकलते आग ने बस को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेज फैली की यात्रियों को अपना सामान लेने का भी समय नही मिला। कुछ यात्री जिनके कंधे पर ही बैग था वहीं अपना सामान लेकर उतर सके। आग देखते ही पहले तो आसपास के लोग अपने स्तर पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। सूचना पर कोतवाली पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची। इसके बाद आग बुझाने का प्रयास शुरू हुआ। कुछ देर के बाद आग पर काबू पा लिया गया। घटना का कारण चालक केबिन में सेल्फ में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

बस में सवार आजमगढ़ के लालघाट की निर्मला देवी दो बच्चों और परिवार के लोगों के साथ शादी में भाग लेने गोरखपुर जा रही थीं। यह दुर्घटना देख उनकी हालत बदहवासों जैसी थी। उन्होंने बताया कि उनके 45 हजार रूपये, आभूषण और कीमती कपड़े आदि जलकर खाक हो गये। वाराणसी की रीता शर्मा भी गोरखपुर जा रही थीं। वह भी शादी समारोह में भाग लेने जा रही थीं। उन्होंने भी बस में अपना सामान छोड़ दिया। इनके भी नकदी और आभूषण आदि आग के हवाले हो गये। वाराणसी से गोरखपुर जा रहे मयंक त्रिपाठी बस से कूदते समय चोटिल हो गये। उनका पर्स जल गया। लबे सड़क आग का शोला बनी बस को देख सभी वाहनों के पहिए थम गये। करीब तीन घंटे तक हाइवे जाम की चपेट में रहा। यात्री रोडवेज की व्यवस्था को कोसते रहे। यात्रियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई और दूसरे वाहनों से गंतव्य को चले गये।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story