Janmashtami 2024 : बाबा विश्वनाथ संग विराजे लड्डू गोपाल, दर्शन पाकर भावविह्वल हुए भक्त, तस्वीरों में देखिये विश्वनाथ धाम की जन्माष्टमी

Janmashtami 2024
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में जन्माष्टमी हर्षोल्सास के साथ मनाई गई। पहली बार ऐसा हुआ जब लड्डू गोपाल को बाबा विश्वनाथ के साथ गर्भगृह में विराजमान कराया गया। लड्डू गोपाल बाबा विश्वनाथ की कल्याणकारी मंगला आरती के साक्षी बने। मंगला आरती की लाइव स्ट्रीमिंग की गई। श्री काशी विश्वनाथ और लड्डू गोपाल के एक साथ दर्शन पाकर भक्त भाव विह्वल हो उठे। 

Janmashtami 2024

श्री काशी विश्वनाथ धाम में जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सायंकाल से ही भजन-कीर्तन का दौर जारी रहा। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं धार्मिक अनुष्ठान और विधिविधान से पूजन-अर्चन हुआ। धाम में रात 12 जगत के पालनहार श्री हरि श्रीकृष्ण के रूप में अवतरित हुए। इसके साथ ही धाम जय कन्हैया लाल की के उद्घोष से गूंज उठा। 

Janmashtami 2024

महादेव के सौम्य, सुंदर, कल्याणकारी श्री विश्वनाथ स्वरूप की मंगलकारी मंगला आरती आराधना में लड्डू गोपाल श्री विश्वेश्वर के साथ विराजे। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से इस अद्भुत क्षण की लाइव स्ट्रीमिग भी की गई। वहीं आनलाइन दर्शन की सुविधा के जरिये भी भक्त इस पल के साक्षी बने। इस दौरान मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा और श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकरी विश्वभूषण मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे। 

तस्वीरें ...

Janmashtami 2024

Janmashtami 2024

Janmashtami 2024

Janmashtami 2024

Janmashtami 2024

Janmashtami 2024

Janmashtami 2024

Janmashtami 2024

Janmashtami 2024

Janmashtami 2024

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story