कल काशी आएंगे जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस, तैयारियों में जुटा प्रशासन, काशी विश्वनाथ दर्शन कर नमो घाट घूमेंगे
वाराणसी। जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस बुधवार को काशी आएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे। जमैका के प्रधानमंत्री एक दिवसीय काशी यात्रा पर पहुंचेंगे और फिर दिल्ली लौट जाएंगे। प्रशासन को मिले शुरुआती प्रोटोकॉल के अनुसार, प्रधानमंत्री होलनेस 2 अक्टूबर को वाराणसी आएंगे।
इस दौरान वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और विश्वनाथ धाम की भव्यता का अनुभव करेंगे। इसके साथ ही, वह अन्य प्रमुख मंदिरों के दर्शन के साथ नमो घाट का भी दौरा करेंगे। प्रशासन को जैसे ही प्रोटोकॉल मिला, उनके आगमन की तैयारियां तेजी से शुरू कर दी गईं।
पुलिस के आला अधिकारियों ने गोदौलिया चौराहा से दशाश्वमेध घाट तक अतिक्रमण हटाया गया और लोगों से सहयोग की अपील की गई। थाना प्रभारी और दशाश्वमेध चौकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ व्यवस्था में जुट गए हैं। इसके अलावा शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही शहर को चमकाया जा रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।