एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे जल शक्ति मंत्री, हर घर नल योजना का किया शुभारंभ

swatantra dev singh
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रविवार को आराजी लाईन विकास खंड के ग्राम पंचायत परमपुर पहुंचे। जहां उन्होंने हर घर नल योजना का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान मंत्री ने प्रशिक्षित महिलाओं एवं कर्मियों से संवाद किया। साथ ही योजना द्वारा गांव में घर घर पहुंचाई गई पाइप लाइन के मेंटेनेंस कर्मियों तथा पंप संचालन के लिए तकनीकी कर्मियों से भी संवाद कर उनका हौसला बढ़ाया। 

swatantra dev singh

जल शक्ति मंत्री ने वाराणसी दौरे पर ग्रामीणों के साथ प्रधानमंत्री के 109 वें संस्करण मन की बात को भी सुना। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने लिए नहीं जीते हैं। वे गरीबों के उत्थान के लिए जीते हैं। प्रधानमंत्री का सपना था कि हर घर जल नल योजना के तहत हर घरों तक नल की टोटी पहुंचे और गरीबों तक शुद्ध जल पहुंच सके, जिससे वह स्वस्थ रहें। आज वह सपना साकार हो रहा है। वर्ष 2024 के अंत तक उत्तर प्रदेश के प्रत्येक घरों में हर घर जल नल योजना के तहत नल की टोटी पहुंच जाएगी। 

swatantra dev singh

अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण राजीव कुमार ने बताया कि उक्त गांव में 568 परिवार को लाभान्वित किया जाना है। जिसमें 278 परिवारों को योजना का लाभ मिल चुका है। बाकी परिवार के घर तक पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा हैं। वहीं लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे सड़क से समस्या हो रही है। विभाग द्वारा पुलिया डालने के उपरांत बचे हुए परिवार को इस योजना से जोड़ दिया जायेगा।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story