काशी में सात फेरे लेना पहली पसंद, डेस्टिनेशन वेडिंग में जयपुर, गोवा पीछे, नंबर वन हुआ बनारस 

kashi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पर्यटन के साथ ही डेस्टिनेशन वेडिंग में भी देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है। जयपुर, गोवा, उदयपुर को छोड़ लोग बनारस में सात फेरे लेने को तरजीह दे रहे हैं। इसकी वजह से काशी डेस्टिनेशन वेडिंग में नंबर वन बन गई है। लग्न शुरू होने के बाद बनारस के होटल, लाज, रिजार्ट सब बुक हो चुके हैं। इसमें ज्यादातर बुकिंग सर्दियों के सीजन के लिए हुई है। 

इवेंट कंपनियों के प्रतिनिधियों की मानें तो 13 दिसंबर तक 50 शादियों के लिए बुकिंग हुई है। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कैंटोनमेंस से लेकर घाट किनारे से होटलों तक की बुकिंग की गई है। रायल वेडिंग के लिए भी लोग काशी को ही पसंद कर रहे हैं। नवंबर और दिसंबर में दिल्ली और मुंबई से 15 चार्टर्ड प्लेन डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बुक हुए हैं। इसमें छह से सात शादियां ऐसी हैं, जिनमें करोड़ों रुपये खर्च होंगे। 

दरअसल, काशी के घाट, काशी विश्वनाथ धाम, सुबह-ए-बनारस पूरी दुनिया में मशहूर है। यही लोगों को आकर्षित कर रहा है। लोग काशी में सात फेरे लेकर शादी को यादगार बनाने की चाहत रखते हैं, इसलिए डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए पसंद कर रहे हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story