यूपी बोर्ड परीक्षा में जेल में बंद कैदियों ने भी लहराया परचम, शत प्रतिशत रहा रिजल्ट, जेल अधीक्षक ने मिठाई खिलाकर दी बधाई
केंद्रीय कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे तीन कैदियों ने हाई स्कूल की परीक्षा में भाग लिया था और वे सब प्रथम श्रेणी से पास हुए। यूपी बोर्ड की परीक्षा में कैदियों को जेल प्रशासन की ओर से विशेष अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई गई थी। इसके बाद कैदियों ने परीक्षा के लिए जी-तोड़ मेहनत की और परिणाम के रूप में शत प्रतिशत सफलता हासिल की। इस सफलता की खुशी उनके चेहरों पर साफ झलकी।
इंटरमीडिएट के कैदियों का भी रिजल्ट रहा शानदार
जिला जेल में सजा काट रहे आठ कैदियों ने इंटरमीडिएट परीक्षा में भाग लिया था, और उनका परिणाम भी पूरी तरह से शत प्रतिशत रहा। इन आठ परीक्षार्थियों में से एक ने प्रथम श्रेणी से पास किया, चार ने द्वितीय श्रेणी और तीन ने तृतीय श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की। एक कैदी ने तो अंग्रेजी विषय में डिस्टिंक्शन मार्क भी प्राप्त किया।
साक्षरता के लिए जेल प्रशासन की निरंतर कोशिशें
जिला जेल में वर्तमान में करीब दो हजार से ज्यादा सजायाफ्ता कैदी हैं, जिनमें से सभी को साक्षर बनाने के लिए जेल प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जेल अधीक्षक राधा कृष्ण मिश्रा के नेतृत्व में यह प्रयास लगातार जारी है, और इसके परिणाम स्वरूप 11 कैदियों ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम हासिल किया।
देखें वीडियो-

