श्री राम चरित मानस के श्लोकों को गाकर जगदीश पिल्लई ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत के नाम हुआ दुनिया का सबसे लंबा गाने का रिकॉर्ड
Updated: May 24, 2023, 18:10 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। गोस्वामी तुलसी दास के श्री राम चरित मानस के श्लोकों को गाने के रूप में गाकर वाराणसी के डॉक्टर जगदीश पिल्लई (Dr. Jagdish Pillai) ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। दुनिया के सबसे लंबे गाने के रूप में जगदीश पिल्लई के द्वारा बनाए गए गाने को गिनीज बुक में दर्ज किया गया है। जगदीश पिल्लई ने 138 घंटे 41 मिनट 02 सेकेंड का गाना बनाकर आधिकारिक तौर पर दुनिया का सबसे लंबा गाना बनाने की ख्याति प्राप्त की है। इस उपलब्धि के मिलने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष एवम खाद्य मंत्री दयाशंकर मिश्र "दयालु" (Dashashankar Mishra) ने जगदीश पिल्लई को बधाई दिया और इस पल को बनारस के लिए बेहद खास बताया।
दुनिया का सबसे लंबा गाना बना गिनीज बुक (Guinness Book) में अपना नाम दर्ज करवाने वाले जगदीश पिल्लई ने बताया कि इस गाने को लेकर उन्होंने वर्ष 2019 में रिकॉर्डिंग शुरू किया। इस दौरान covid का समय आने की वजह से यह रूप गया और दोबारा इसे कुछ समय बाद शुरू किया गया और अक्तूबर 2022 में पूरा कर लिया गया। उन्होंने बताया कि श्री राम चरित मानस के श्लोकों को गाने के रूप में रिकॉर्डिंग करीब 50 घंटे में ही पूरा कर लिया जा रहा था, लेकिन जब इन श्लोकों के बीच में भजन - कीर्तन गया गया तो यह 138 घंटे 41 मिनट और 2 सेकेंड में पूरा हुआ। गाने के रिकॉर्डिंग के पश्चात सभी प्रक्रिया पूरी होने पर इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Book World Record) के लिए भेजा गया और अब जाकर हम सभी की मेहनत रंग लाया और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में गाने को दुनिया का सबसे लंबा गाने के रूप में दर्ज किया गया।
देखें विडियो
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।