‘जान दे देंगे जमीन नहीं देंगे’ राष्ट्रपति की फोटो हाथ में लेकर आदिवासी पहुंचे जिलाधिकारी दरबार, जानिए क्या है मामला

aadivasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जनपद के चौबेपुर क्षेत्र के दर्जनों आदिवासी समुदाय के लोग राष्ट्रपति की फोटो लेकर सड़क पर उतर आए हैं। मामला जमीन के पट्टेदारी का है। जहां कथित तौर पर आदिवासियों की जमीन पर दबंगों का कब्ज़ा चल रहा है। ऐसे में कब्जे से परेशान आदिवासियों ने शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की फोटो हाथ में लेकर प्रदर्शन किया। 

आदिवासियों ने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से उन्हें मिली जमीन पर दबंगों का कब्ज़ा चल रहा है। जिसमें स्थानीय पुलिस उनका कोई सहयोग नहीं कर रही है। आदिवासी समुदाय के लोगों ने कहा कि चाहे हमारी जान चली जाए, हम जमीन पर कब्ज़ा नहीं होने देंगे। 
दरअसल, चौबेपुर क्षेत्र के रामपुर में आदिवासी समुदाय के लोगों को पट्टे की जमीन मिली थी। अब दबंगों द्वारा कब्ज़ा करने से परेशान होकर आदिवासी समुदाय ने जमीन बचाने को जिलाधिकारी से गुहार लगाई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story