BHU के 13 छात्रों के निलंबन का मामला संसद में गूंजेगा, कांग्रेस महासचिव मोहन प्रकाश ने आंदोलन की दी चेतावनी  

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू में 13 छात्रों के निलंबन का मामला अब संसद तक पहुंचेगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और BHU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहन प्रकाश ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल समाप्त होने वाला है, लेकिन उनके कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण निर्णयों की उपेक्षा की गई है, जिनमें BHU की एग्जीक्यूटिव काउंसिल का गठन भी शामिल है। यह स्थिति महामना मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित BHU की मूल भावना के विपरीत है।

मोहन प्रकाश ने एडवाइजर टीम पर भी सवाल उठाए, जिसमें बाहरी व्यक्तियों को शामिल किया गया है, जिनका न तो शैक्षणिक पृष्ठभूमि है और न ही विश्वविद्यालय से कोई जुड़ाव। उन्होंने कहा कि अगर विश्वविद्यालय के अध्यापकों को इस टीम में जगह दी गई होती, तो यह फैसला तर्कसंगत लगता। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन की नीतियों को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और कहा कि विश्वविद्यालय में हाल ही में हुए विरोध प्रदर्शनों के पीछे छात्रों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार है।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने उन छात्रों को निलंबित कर दिया, जो यौन उत्पीड़न के आरोपों का विरोध कर रहे थे। मोहन प्रकाश ने यह भी ऐलान किया कि BHU के छात्रों के निलंबन के मामले को संसद में उठाया जाएगा। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से तत्काल निलंबन रद्द करने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया गया, तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story