काशी विद्यापीठ की प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी, काउंसिलिंग में खुली पोल, बैठाई जांच

kashi vidyapeeth
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एलएलबी प्रवेश परीक्षा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक सॉल्वर ने अनिल यादव के नाम पर परीक्षा दी और टॉपर भी बन गया। इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब काउंसलिंग शुरू हुई और विद्यापीठ द्वारा जारी काउंसलिंग सूची में सबसे ऊपर अनिल यादव का नाम था। लेकिन एडमिट कार्ड और एप्लिकेशन फॉर्म पर दर्ज नाम, पते और फोटो में गड़बड़ी पाई गई। फोटो किसी सॉल्वर का था, जिसने असल में अनिल यादव की जगह परीक्षा दी थी।

मामला सामने आने के बाद विद्यापीठ प्रशासन ने तुरंत काउंसलिंग प्रक्रिया को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक जांच कमेटी का गठन किया गया है, जो प्रवेश परीक्षा के दौरान सीसीटीवी फुटेज की जांच कर तथ्यों को इकट्ठा करेगी। 

अनिल यादव ने इस मामले में खुद को निर्दोष बताया है। उनका कहना है कि किसी ने उन्हें फंसाने की साजिश रची है। विद्यापीठ के कुलसचिव ने इस घटना को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story