अब ट्रेनों के जनरल कोच में भी मिलेगा खाना, आईआरसीटीसी ने अक्षय पात्र किचन के साथ किया समझौता 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ट्रेन के जनरल कोच में भी अब यात्रियों को खाना मिलेगा। उन्हें 80 रुपये में शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसको लेकर आईआरसीटीसी ने टचस्टोन फाउंडेशन (अक्षय पात्र किचन) के साथ समझौता किया है। 

 

जनरल कोच में सवार यात्रियों को भी कोच में ही खाना उपलब्ध कराया जाएगा। जनरल कोच और एसी कोच के यात्रियों को एक ही दाम पर भोजन दिया जाएगा। यात्रियों को स्टेशन पर 70 रुपये में भोजन मिलता है। वहीं यदि ट्रेन में बैठकर यात्री खाना मंगवाते हैं तो उन्हें 80 रुपये चुकाना होगा। 

 

रेलवे की ओर से पहले वाराणसी और गोरखपुर में इसकी शुरुआत की जाएगी। यह भोजन इको फ्रेंडली थालियों में परोसा जाएगा। वेज थाली में दो पराठे, 4 रोटियां, 150 ग्राम चावल, 150 ग्राम दाल या सांभर, 100 ग्राम मौसमी सब्जी और 80 ग्राम दही दी जाएगी। रेलवे अधिकारियों का मानना है भोजन की थाली की डिलीवरी शुरू होने से ओवरचार्जिंग की शिकायत पर अंकुश लगेगा।

Share this story