ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में सम्मानित हुए निवेशक, दिए उपहार 

vns
WhatsApp Channel Join Now

कमिश्नरी आडिटोरियम में आयोजन, ओडीओपी व जीआई प्रोडक्ट की प्रदर्शनी
जिले में 130 निवेशकों ने 15358 करोड़ का किया निवेश
उद्योग को बढ़ावा, 44216 लोगों को रोजगार के अवसर 

वाराणसी। ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी @ 4.0 का कार्यक्रम सोमवार को कमिश्नरी ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान 19 निवेशकगण को अंगवस्त्रम एवं ओडीओपी के विशिष्ट उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। ओडीओपी व जीआई उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। 

vns

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री (श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग) अनिल राजभर ने प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की तारीफ की। कहा कि उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक एअरपोर्ट तथा यायातात के सुगमता एक्सप्रेस वे तथा विभाग में 37 कानून को खत्म कर उद्योग के लिए अनुकूल माहौल बनाया गया है। प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने उद्यमियों को आर्थिक स्वतंत्रता सेनानी की संज्ञा देते हुए देश की अर्थ व्यवस्था को वैश्विक अर्थव्यवस्था में पांचवें स्थान में पहुंचाने के लिए धन्यवाद दिया। उद्यमियों के कार्य में सुगमता प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए विभिन्न कदमों जैसे—वीडीए विभाग में विकास शुल्क में कमी, भू-उपयोग परिवर्तन, विद्युत सुरक्षा एवं अग्नि शमन की अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने में सरलीकरण के बारे में बताया गया। एमएलसी व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने निवेशकों को जनपद में निवेश करने पर शुभकामनाएं दी। उपस्थित अतिथिगण एवं निवेशकों ने लखनऊ में आयोजित ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के मुख्य कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखा। अंत में प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना गया। 

vns

ब्लाकों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक डा. नीलकण्ठ तिवारी, पद्मश्री डा. रजनीकान्त, राजेश भाटिया, राष्ट्रीय सचिव, आईआईए, कमलाकांत पाण्डेय, अजित सिंह बग्गा, मनोज मद्धेशिया, नीरज पारीख, पीयूष अग्रवाल, आदि उद्यमी एवं निवेशकगण तथा मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, मोहन कुमार शर्मा, उपायुक्त उद्योग उपस्थित रहे।

496 निवेशकों ने साइन किए 1.05 लाख करोड़ से अधिक का एमओयू 
जिले में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 के अन्तर्गत 496 निवेशकों ने 105702 करोड़ का निवेश प्रस्तावित करते हुए एमओयू हस्ताक्षर किया गया। इससे 138383 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इन्वेस्ट यूपी की ओर से विभिन्न विभागों से उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर 123 एमओयू जीबीसी - 4.0 हेतु शार्टलिस्टेड हुई है। इनकी प्रस्तावित निवेश धनराशि 15046 करोड़ है तथा रोजगार सृजन की संख्या 43640 है। प्रस्ताव धरातल पर उतरने हेतु तैयार हैं। 10 करोड़ से ऊपर के 81 प्रस्ताव है, जिनका प्रस्तावित निवेश धनराशि 14904 करोड़ रुपये है। रोजगार सृजन की संख्या 42369 है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story