BHU में पीएचडी प्रवेश के लिए इस दिन होगा इंटरव्यू, जारी होगा कॉल लेटर

वाराणसी। बीएचयू में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत इंटरव्यू 17 से 20 फरवरी के बीच शुरू होंगे और मार्च तक जारी रहेंगे। कुल 140 विभागों में यह प्रक्रिया एक साथ संचालित की जाएगी। इसको लेकर मीटिंग में निर्णय लिए गए।
परीक्षा नियंता कार्यालय में हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर 10 फरवरी को जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी उसी दिन बीएचयू के पोर्टल से इसे डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश प्रक्रिया दो महीने तक चलेगी, क्योंकि 9,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।
कुछ कोर्स में 1,000 से ज्यादा आवेदकों ने आवेदन किया है, जबकि कुछ में 10-20 ही आवेदन आए हैं। ऐसे में बड़े विभागों को प्रतिदिन 30 से अधिक अभ्यर्थियों का साक्षात्कार करना होगा। 10 फरवरी से आवेदकों को इंटरव्यू की सूचना भेजी जाएगी, जिसमें बीएचयू आने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाएगा।
साक्षात्कार 30-40 दिनों तक चलेगा और इसके बाद परिणाम तैयार करने में लगभग 15 दिन लगेंगे। अप्रैल के मध्य तक परिणाम जारी होने की संभावना है, जबकि 30 अप्रैल तक विभागों में रिपोर्टिंग का समय निर्धारित किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया के बाद ही बीएचयू में पीएचडी के नए सत्र की कक्षाएं शुरू हो सकेंगी।