वाराणसी के संदहा में 15 एकड़ में बनेगा अंतरप्रांतीय बस अड्डा, जमीन चिह्नित 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी से अयोध्या, गोरखपुर, कानपुर और लखनऊ के साथ ही दूसरे राज्यों तक बस सेवा अब सुगम होगी। संदहा में १५ एकड़ में अंतरप्रांतीय बस अड्डा का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन ने जमीन चिह्नित कर ली है। विभाग के नाम जमीन स्थानांतरित होने के बाद बजट जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही अंतरप्रांतीय बस अड्डा (आईएसबीटी) बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। यह बस अड्डा प्रदेश में माडल के रूप में बनाया जाएगा। 

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि बस सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। 10 वर्ष पुरानी बसों को बदलकर नई बसें चलाई जाएंगी। बसों का टेंडर करने के साथ ही बाडी तैयार करने का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि लगभग 300 किलोमीटर दूरी तक ई-बसों का संचालन किया जाएगा। हर पेट्रोल पंप पर इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। यहां बसों के साथ ही ई-रिक्शा, दो व चार पहिया वाहनों की चार्जिंग होगी। इसके लिए पेट्रोलियम मंत्रालय से बात हो चुकी है। 

निजी हाथों में होगी फिटनेस व्यवस्था उन्होंने बताया कि लखनऊ, आगरा और कानपुर के अलावा सभी जिलों में फिटनेस व्यवस्था निजी हाथों में दी जा रही है। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। स्क्रैप वर्कशाप के लिए लाइसेंस दिया गया है। लाइसेंस प्रक्रिया निजी हाथों में होने की वजह से आमजन को सहूलियत होगी। 
 

Share this story