आदियोगी की काशी में कल मनेगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, मंदिर, पार्क, काशी के घाटों पर योग करने वालों का लगेगा तांता
योग दिवस को जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में विभिन्न विभागों के साथ ही स्वयंसेवी संगठनों को तैयारी शुरू करने की हिदायत दी गई थी। साथ ही कई स्थानों पर सप्ताहव्यापी योग शिविर का आयोजन कर लोगों को योगाभ्यास कराने का भी निर्देश दिया गया था। इसी कड़ी में नमो घाट, दशाश्वमेध घाट, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय समेत कई अन्य स्थानों पर योगा शिविर का आयोजन कर लोगों को योग का अभ्यास कराया गया।
इसके अलावा जिला जेल में महिला संवासिनियों को विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों को जीवन में योग अपनाने के लिए संकल्प दिलाया गया। इसी कड़ी में शुक्रवार की सुबह सभी घाटों, मंदिरों, पार्कों में भी लोग योग शिविर जुटकर योगाभ्यास कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।