इंटरनेशनल एथलीट नीलू मिश्रा बोलीं – स्टेडियम का उद्घाटन एक सपने जैसा, उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आर जे शंकरा नेत्रालय का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने बटन दबाकर आई अस्पताल का उद्घाटन किया। शंकराचार्य स्वामी शंकर विजयेंद्र सरस्वती से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। फिर पूरे हॉस्पिटल को घूमकर देखा। इसके बाद पीएम सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए रवाना हो गए। जहां वह स्टेडियम के उद्घाटन के साथ ही देश को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे।
स्टेडियम के उद्घाटन को लेकर काशीवासियों में अत्यंत हर्ष है। काशी के लोग पीएम मोदी का आभार प्रकट कर रहे हैं। वहीँ कार्यक्रम में शामिल होने आई अंतर्राष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा ने कहा कि यह एक सौभाग्य की बात है कि इस ग्राउंड को प्रधानमंत्री के हाथों इंटरनेशनल स्टेडियम की सौगात मिली है।
उन्होंने कहा कि वह इसी ग्राउंड में पली बढ़ी हैं। बताया कि उनके बचपन के दिनों में ग्राउंड में पानी की सुविधा नहीं थी। घास काटने के लिए ग्रास कटर भी नहीं थे और न ही यहां पर वर्क आउट करने के लिए जिम की सुविधा थी। कहा कि वह खुद रोलर चलाती थीं। इसी ग्राउंड में सुविधाओं के अभाव में दौड़ना शुरू किया और आज दौड़ते हुए 32-33 वर्ष हो गए। कहा कि स्टेडियम का उद्घाटन हम खिलाड़ियों के लिए सौभाग्य की बात है। जो खिलाड़ी बाहर जाकर वर्क आउट करते थे, अब उन्हें बाहर जाने की ज़रूरत नहीं है। यह केवल पूर्वांचल ही नहीं, पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि आज हमें इंटरनेशनल स्टेडियम की सौगात मिली है। यह हमारे लिए एक सपने जैसा था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।