वाराणसी के सभी स्टेशनों पर चला सघन चेकिंग अभियान, रामोत्सव, माघ मेला व गणतंत्र दिवस के मद्देनजर रेलवे व कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड पर
वाराणसी। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, माघ मेला एवं गणतंत्र दिवस को लेकर कमिश्नरेट व जीआरपी पुलिस ने कमर कस ली है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रयागराज, वाराणसी अनुभाग के सभी स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच कैंट थाने की पुलिस व जीआरपी ने कैंट स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया एवं प्लेटफार्म पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने पूरे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया।
पुलिस ने डॉग स्क्वायड संग कैंट रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों के बैग व अन्य सामानों की चेकिंग की। इसके साथ ही स्टेशन पर बैठे यात्रियों से उनका कुशलक्षेम पूछा। चेकिंग के दौरान प्रयागराज मंडल के एसपी ने यात्रियों से अपील किया कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो, तो वह जीआरपी पुलिस की मदद ले सकता है।
प्रयागराज मंडल के एसपी अष्टभुजा प्रसाद सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा आयोजन अयोध्या में किया जा रहा है। जिसे लेकर प्रयागराज वाराणसी अनुभाग के सभी स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान यात्रियों की सुविधा का भी ध्यान रखा जा रहा है।
एसपी ने बताया कि प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग की जा रही है। प्रयागराज रेलवे अनुभाग में जितने भी स्टेशन हैं, वहां भी सघन चेकिंग चल रही है। मंदिर के शुभारंभ के बाद जो विशेष ट्रेन अयोध्या जाएगी, उसमें भी पुलिस और जीआरपी की ओर से सघन चेकिंग अभियान एवं स्कॉट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। यात्रियों को कोई भी असुविधा न होने पाए, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।
दूसरी ओर रामोत्सव और गणतंत्र दिवस को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है। पुलिस उपायुक्त काशी जोन रामसेवक गौतम के नेतृत्व में शनिवार को सहायक पुलिस आयुक्त एलआईयू, जैतपुरा थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक चेतगंज डॉ० आशीष कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी चौकाघाट कुंवर अंशुमान सिंह मय पुलिस बल ने डॉग स्क्वाड एवं बम डिस्पोजल दस्ते के साथ वाराणसी सिटी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।
उन्होंने आने जाने वाले यात्रियों को सुरक्षा के प्रति सचेत किया। उन्होंने यात्रियों को निर्देश दिए कि किसी भी तरह के बहकावे में न आएं। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने कृषक एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनों की भी सघन चेकिंग की।
देखें Video -
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।