बनारस में बनेगा इंटीग्रेटेड टेस्टिंग ट्रीटमेंट पार्क, फल और सब्जियों के निर्यात में होगी सहूलियत 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के पास 20 एकड़ में इंटीग्रेडेट टेस्टिंग ट्रीटमेंट पार्क बनेगा। इसके लिए प्रदेश सरकार जमीन तलाश रही है। पार्क बनने से फल और सब्जियों सहित अन्य उत्पादों के निर्यात में सहूलियत होगी। उत्पादों को आधुनिक तकनीकी से जांच कर विदेश भेजा जा सकता है। 

इरी आईसार्क में राष्ट्रीय बीज सम्मेलन के समापन समारोह के दौरान प्रदेश के कृषि निर्यात, उद्यान और मंडी के राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश के तीन एयरपोर्टों के पास इंटीग्रेटेड टेस्टिंग ट्रीटमेंट पार्क बनाए जाएंगे। इसमें वाराणसी भी शामिल है। इसके लिए एयरपोर्ट के पास जमीन तलाशी जा रही है। उम्मीद है कि अगले साल जमीन अधिग्रहित कर निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। 

पार्क के फायदे 
इंटीग्रेटेड टेस्टिंग पार्क खुल जाने से किसानों के उत्पादों को निर्यात करने से पहले रोग रहित कर भेजा जाएगा। ताकि विदेशों में भेजे जाने वाले उत्पादों की गुणवत्ता बनी रहे। इस यूनिट में फलों, सब्जियों और अय उत्पादों के प्रबंधन, कीटाणुमुक्त करने, धुलाई, ग्रेडिंग, क्वारंटाइम करने, वातावारण अनुकूल रखने की सुविधा रहेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story