दरोगा से बदतमीजी मामला: कोर्ट में एक हमलावर ने किया सरेंडर, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में कोर्ट ने भेजा जेल, फरार ‘पोस्टर बॉयज’ की धरपकड़ तेज
इसी बीच भगवा संगठन से जुड़े आरोपियों में से एक ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। आरोपी नितेश नर सिंघानिया ने ACJM-2 की अदालत में बुधवार को सरेंडर किया है। जिसके बाद कोर्ट ने यूज़ 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्रकरण के मुताबिक, बीते 7 मार्च को गोदौलिया चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात एसआई से भगवा गमछे में आए युवकों ने बदतमीजी की थी। इस दौरान उन्होंने दरोगा का बिल्ला भी नोचा था। जिसके बाद दरोगा ने दशाश्वमेध थाने में 5 नामजद व 10-15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस हमलावरों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है। आरोपियों के मोबाइल फोन बंद हैं और पुलिस सर्विलांस से मॉनिटरिंग कर रही है।
आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए लगी हैं तीन टीमें
पुलिस अब तक अब तक पुलिस टीमें आरोपियों के कुल 16 ठिकानों को खंगाल चुकी हैं लेकिन वह कहीं नहीं मिले। सभी के मोबाइल सर्विलांस और लिसनिंग पर लगे हैं। ADCP काशी, ACP दशाश्वमेध, SHO दशाश्वमेध समेत तीन टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं। पुलिस ने बुधवार को हमलावरों के पोस्टर भी जारी किए हैं।
दूसरी तरफ आरोपी खुद को बचाने के लिए नेताओं की परिक्रमा और विधायकों के घर दस्तक दे रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि वे इन्हें छोड़ने वाले नहीं है। पिछले 60 घंटे में चारों आरोपियों के घर, गोदाम, दुकान और संभावित ठिकानों पर पुलिस टीम ने छापेमारी की है।
घटनास्थल पर आरोपियों के होर्डिंग उड़ा रहे खिल्ली
गोदौलिया से लेकर मैदागिन तक हमलावरों के पोस्टर और होर्डिंग भी पुलिस की खिल्ली उड़ा रहे हैं। हैरानी की बात यह कि जिस हिंदू युवा वाहिनी को सीएम योगी आदित्यनाथ ने भंग कर दिया, ये हमलावर उसी के पदाधिकारी बताकर शहर भर में राजनीति चमका रहे हैं। हालांकि इनके शरणदाता इन्हें बचाने में जुटे हैं और दबिश देने पहुंच रही पुलिस पर भी फोन करके दबाव बना रहे हैं।
विपक्षी दलों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर उठाये सवाल
पुलिस की पिटाई और फिर एफआईआर के तीन दिन बाद तक गिरफ्तारी नहीं होने पर विपक्ष हमलावर है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का सरकार पर सवाल आने के बाद कार्रवाई पर सख्ती दिखी है। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने हर हाल में हमलावरों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है, इसके बाद पुलिस अधिकारी कोई कोताही नहीं बरत रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।