रेलवे सुरक्षा बल महानिरीक्षक रणवीर सिंह चौहान को राष्ट्रपति पुलिस पदक, 2021 से बरेका में हैं तैनात 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना के महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल रणवीर सिंह चौहान को 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति पुलिस पदक (President Police Medal) प्रदान किया जाएगा। रणवीर सिंह चौहान वर्तमान में महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेसुब के पद पर बरेका में 2021 से तैनात हैं। 

पूर्व में रणवीर सिंह चौहान वर्ष 2010 में भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित किए जा चुके हैं। साथ ही वर्ष 2004 में महानिदेशक रेसुब द्वारा श्री चौहान को DG Insignia  भी प्रदान किया गया है। श्री चौहान के उत्कृ्ष्ट कार्यों के कारण एक बार रेल मंत्री अवार्ड, एक बार रेलमंत्री राजभाषा रजत पदक, एक बार अध्य‍क्ष रेलवे बोर्ड, एक बार सदस्य/कार्मिक तथा पांच बार महाप्रबन्धक स्तर पर पुरस्कृत किया जा चुका है। उइसके अतिरिक्त श्री चौहान को चुनाव आयुक्त, गृह सचिव, महानिदेशक पंजाब, ओडीसा, झारखंड, उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश तथा बिहार द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जा चुका है। 

75वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रपति पुलिस पदक (President Police Medal) मिलने पर महानिदेशक रेसुब मनोज यादव, महा‍प्रबन्धक/बरेका वासुदेव पांडा सहित बरेका के समस्‍त अधिकारियों ने रणबीर सिंह चौहान को बधाई दी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story