पुलिस की गिरफ्त में मासूम अनस के हत्यारे, खुलासा जल्द

WhatsApp Channel Join Now

जैतपुरा के लहंगपुरा से अपहृत बालक की हत्या का मामला

रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद में मिला था शव

वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र के लहंगपुरा के हफीजुर्रहमान के 12 वर्षीय बेटे मोहम्मद अनस की रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद में रस्सी से गला कसकर हत्या के आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। 

anash

गौरतलब है कि शनिवार की देर शाम घर के बाहर खेल रहा मोहम्मद अनस रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी जब उसका पता नही चला तो परिवारवाले परेशान हो गये। इसी दौरान एक मोबाइल नम्बर से पिता के मोबाइल फोन पर काल आई। फोन करनेवाले ने कहाकि आपका बेटा हमारे पास है। थोड़ी देर में पहुंचा देंगे। इसके बाद उसका मोबाइल स्विच आफ हो गया। इससे परेशान पिता ने थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पिता के मोबाइल पर फोन करनेवाले के नम्बर के आधार पर देर रात में तीन लोगों को हिरासत में लिया।

पूछताछ के बाद उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने अनस की हत्या कर दी है। उसकी लाश सूजाबाद में है। इसके बाद पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया। सूत्रों के अनुसार अनस के हत्यारोपित उसके जाननेवाले हैं। पुलिस के सामने आरोपितों ने जुर्म कबूल कर लिया है। अब कुछ देर के बाद पुलिस हत्या का खुलासा करनेवाली है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी हत्यारोपितों की पुष्टि कर ली है। अब हत्या के इरादे पर रहस्य बना हुआ है। वह भी खुलासे के बाद सामने आ जाएगा।
 

Share this story