लगन का सट्टा देने के बहाने मारपीट कर किया घायल, मोबाइल व बाइक लूट का आरोप

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के बलीरामपुर नहर के पास अज्ञात हमलावरों ने गुरूवार की सुबह सात बजे घमहापुर निवासी गोविंद पटेल व प्रदीप पटेल को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि हमलावर उनका मोबाइल व बाइक लूटकर भाग निकले। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम घायलों को थाने ले गई। घायलों का प्राथमिक उपचार कराने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार गोविंद पटेल व प्रदीप बिजली व सजावट का कार्य करते हैं। दोनों को इस कार्य का सट्टा देने के लिए भीटारी बुलाया गया। इसके बाद हमलावर साइट दिखाने के बहाने खुलासपुर स्थित नहर के समीप ले गए। यहां पेचिस, ग्लब्स और ईंट से मारकर गोविंद सिर फोड़ दिया और हाथ की हड्डी तोड़ दी।

वहीं प्रदीप को लात घूंसां से मारकर जख्मी कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि 21 मई को घर के बगल में गोविंद व प्रदीप से झगड़ा हुआ था। परिवारवालों ने उन्हीं लोगों पर आशंका जताते हुए रमसीपुर निवासी पांच लोगों राजू, काजू, रवि, राजेंद्र व मनोज के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Share this story