इंदौर - पटना एक्सप्रेस के एसी कोच में महिला से छेड़खानी, शोर मचाने पर दूसरी बोगी में भागा आरोपी
जानकारी के अनुसार वाराणसी की रहने वाली महिला ट्रेन के प्रथम श्रेणी ए -1 में भोपाल से सफर कर रही थी। तड़के सुबह साढे तीन बजे कानपुर स्टेशन के समीप सामने की बर्थ पर बैठे युवक ने महिला से छेड़छाड़ किया। आभास होने पर महिला ने शोर मचाया। माहौल बिगड़ता देख युवक दूसरी बोगी में भाग निकला। इसकी शिकायत पीड़िता ने रेलवे कन्ट्रोल 139 पर की।
स्कोर्टिंग के जवानों ने उसे तलाशने का प्रयास किया। लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। सुबह कैंट स्टेशन पहुंचने पर महिला ने जीआरपी थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपित गिरफ्त में होगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।