वाराणसी : इंडिगो की दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद की उड़ानें रद्द, यात्रियों को हुई परेशानी
वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार को इंडिगो की दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद की चार उड़ानें अचानक रद्द कर दी गईं। इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। एयरलाइंस कंपनी ने तकनीकी कारणों और परिचालन का हवाला देते हुए उड़ानें रद्द कर दीं।
इंडिगो की बाबतपुर से दिल्ली जाने वाली दो फ्लाइट, मुंबई-हैदराबाद की उड़ानें रद्द कर दी गईं। अचानक फ्लाइट कैंसिल होने से यात्रियों को यात्रा में काफी परेशानी झेलनी पड़ी। उनकी कनेक्टिंग फ्लाइटें छूट गईं। रिफंड और री-शेड्यूलिंग की जानकारी लेने के लिए काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगी रही।
एयरलाइंस की ओर से बताया कि यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों के जरिये समायोजन, टिकट रिफंड और जरूरी सहायता प्रदान की जा रही है। एयरपोर्ट प्रशासन ने भी यात्रियों से संयम बनाए रखने की अपील की।

