वाराणसी : इंडिगो की 8 उड़ानें रद्द, यात्रियों को हुई परेशानी 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार का दिन यात्रियों के लिए मुश्किलों भरा रहा। इंडिगो एयरलाइंस की आठ उड़ानें अचानक रद्द होने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। वहीं, कुल 22 निर्धारित उड़ानों में से केवल 14 उड़ानें ही संचालित हो सकीं। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, उड़ानें ऑपरेशनल कारणों के चलते रद्द की गईं।

दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें रद्द होने से यात्रियों में नाराजगी देखी गई। कई यात्री सुबह से एयरपोर्ट पहुंचकर उड़ान की जानकारी लेते रहे, लेकिन कैंसिलेशन की सूचना मिलने पर उन्हें वैकल्पिक उड़ानें ढूंढ़ने और रिफंड की प्रक्रिया में पूरा दिन परेशान होना पड़ा। कुछ यात्रियों को होटल और आगे की यात्रा बुकिंग में भी नुकसान उठाना पड़ा।

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि जिन उड़ानों को रद्द किया गया उनमें 6ई 6742 वाराणसी-दिल्ली (सुबह 6:40 बजे), 6ई 507 वाराणसी-कोलकाता (11:35 बजे), 6ई 499 वाराणसी-बेंगलुरु (रात 8:10 बजे), 6ई 6570 वाराणसी-मुंबई (8:20 बजे), 6ई 2231 वाराणसी-दिल्ली (10:35 बजे) और 6ई 353 वाराणसी-बेंगलुरु (11:40 बजे) शामिल हैं।

एयरलाइंस स्टाफ ने यात्रियों को आश्वस्त किया कि रद्द उड़ानों का रिफंड प्रक्रिया के अनुसार जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर, यात्रियों ने मांग की कि एयरलाइन कैंसिलेशन के पीछे स्पष्ट कारण बताए और भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए ठोस कदम उठाए। हालांकि 14 उड़ानों का संचालन सामान्य रूप से हुआ, लेकिन लगातार उड़ानें रद्द होने से वाराणसी एयरपोर्ट पर मंगलवार को पूरे दिन अफरा-तफरी बनी रही।

Share this story