वाराणसी-नई दिल्ली के बीच चलेगी देश की पहली 20 कोच की वंदेभारत, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
वाराणसी। देश की पहली 20 कोच वाली वंदेभारत एक्सप्रेस वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 15 सितंबर को टाटानगर में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना करेंगे। नई-दिल्ली वाराणसी रूट पर 16 कोच की वंदेभारत ट्रेन का संचालन होता है।
कैंट रेलवे स्टेशन वाराणसी के खाते में नई उपलब्धि जुड़ जाएगी। अभी तक देश में कहीं भी 20 कोच वाली वंदेभारत एक्सप्रेस का संचालन नहीं किया जाता है। 20 कोच वाली यह पहली वंदेभारत एक्सप्रेस होगी। इसको लेकर एडीआरएम, स्टेशन निदेशक समेत अन्य अधिकारियों ने इसकी तैयारियों की समीक्षा की।
स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि पहले दिन 20 कोच की रैक वाराणसी से चलकर प्रयागराज तक जाएगी। उसके बाद लौट आएगी। दूसरे दिन 16 सितंबर से सुबह 6 बजे चलने वाली वंदेभारत में 20 कोच जुड़ेंगे। 20 कोच की वंदेभारत का संचालन शुरू होने से सहूलियत होगी।
दरअसल, वाराणसी-नई दिल्ली रूट पर यत्रियों का दबाव काफी अधिक रहता है। कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन के बावजूद सीट के लिए मारामारी रहती है। ऐसे में 20 कोच की वंदेभारत काफी राहत देने वाली होगी। इसमें अधिक यात्री सफर कर सकेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।