जलजमाव के मुद्दे को लेकर इंडिया गठबंधन ने अपर नगर आयुक्त से लगाई गुहार, ज्ञापन सौंप सफाई की मांग
वाराणसी। मानसून आने के पूर्व शहर मे जलभराव एवं नाले की सफाई को लेकर कांग्रेस व सपा कार्यकर्ताओं ( इंडिया गठबंधन ) ने नगर निगम पहुंचकर अपर नगर आयुक्त से गुहार लगाई है। उन्होंने नगर आयुक्त को मानसून आने से पहले नालों की सफाई के लिए ज्ञापन सौंपा।
सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा एवं कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व मे इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओ ने शनिवार को नगर निगम में नगर आयुक्त के अवकाश पर चले जाने के कारण अपर नगर आयुक्त से मुलाकात कर पत्रक सौंपा। सपा पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्या को समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि मानसून 20-25 जून तक आने की संभावना है। मगर अभी तक जलभराव की स्थिति से निपटने एवं नालो की सफाई समय के पूर्व न होने के कारण काशीवासीयो को आने वाले दिनो मे चहुंओर जलभराव के स्थिती से सामना करना पड़ेगा।
कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि शहर में विस्तारित क्षेत्र को मिलाकर 301 छोटे नाले एवं 118 बड़े नाले हैं। अधिकांश नालों की सफाई अभी तक नही की गई है। शहर मे सिर्फ औपचारिक रूप से कार्यो को संपन्न कराकर खानापूर्ती कर समाचार पत्र मे विभागीय कर्मचारीयों द्वारा कार्यो को प्रकाशित किया जा रहा है एवं जनता को गुमराह कर भ्रमित किया जा रहा है। जमीन पर सच्चाई कुछ भी नही देखने को मिल रही है ।
कैन्ट की पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव ने कहा कि बकरीद का पर्व नजदीक है एवं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मे अभी तक साफ सफाई की व्यवस्था नहीं की गई है न ही कंटेनर की व्यवस्था है। इडिया गठबंधन के नेताओं ने कहा कि मानसून आने के पूर्व शहर मे जलभराव की समस्या से त्वरित रूप से संसाधन जुटाकर नालो की सफाई कराने की मांग की गई। इडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओ की शिकायत पर अपर नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया कि मानसून के पूर्व 20 जून तक शहर की सभी नालों की सफाई पूर्ण रूप से करा ली जायेगी।
पत्रक सौंपने वालों में प्रमुख रूप से सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा (विश्वकर्मा ), कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, कैन्ट की पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव, सपा प्रदेश सचिव राजू यादव, वरिष्ठ नेता विकास यादव "बच्चा", कांग्रेस पार्षद हाजी ओकाश अंसारी, कांग्रेस पार्षद गुलशन अली, कैन्ट के पूर्व अध्यक्ष दिलीप कश्यप, अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष "हैदर गुड्डू" , शमीम अंसारी, युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता,व्यापार सभा के महानगर अध्यक्ष रवि जायसवाल, कांग्रेस अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद, मुरली यादव, हनुमान यादव, आमीर अहमद,मोहम्मद मोहसिर, प्रदीप मोदनवाल, संदीप शर्मा, जलालुददीन अंसारी ,कृष्ण लाल गौड,रामजी गुप्ता ,अर्जुन सोनकर, रोशन विश्वकर्मा,आदि लोग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।