Independence day 2024 : मंडलायुक्त ने आयुक्त कार्यालय पर फहराया तिरंगा, लोगों से की अपील, अफवाहों पर न दें ध्यान, देश के विकास में दें योगदान
वाराणसी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने आयुक्त कार्यालय पर तिरंगा फहराया। इस दौरान उन्होंने वाराणसी मंडल के वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखते हुए देश के विकास में अपना योगदान देने की अपील की।
उन्होंने कहा कि बहुत मेहनत कर भारत इतनी दूर तक पहुंचा है। अब हम विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा होने जा रहे हैं। उसमें सभी लोग एकजुट रहते हुए सहयोग करें। सबके अंदर राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना होनी चाहिए। कहा कि पड़ोसी देशों में जातिगत, धार्मिक भावनाओं के नाम पर समाज को तोड़ने की कोशिश हो रही है। देश को अलग-अलग समूहों में बांटने की कोशिश हो रही है। इन सभी षड़यंत्रों को समझने की जरूरत है। जब कोई देश तरक्की करता है तो उसके दुश्मन पैदा होते हैं, यही भारत के साथ भी हुआ है।
उन्होंने कहा कि हम पिछले 77 सालों में इस देश को इतना आगे तक लेकर आए हैं। हमारी पीढ़ियों ने न जाने कितने बलिदान दिए हैं, उन्हें बेकार न जाने दें। सभी लोग मिलकर देश को आगे बढ़ाएं। अफवाहों और ऐसी बातों से बचें, जो भारत विरोधी हों। एकजुटता की भावना हमसभी में होनी चाहिए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।