छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में अनिश्चितकाल धरना जारी
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव न होने से छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं। विश्वविद्यालय परिसर में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए है। अनिश्चित कालीन धरने के तीसरे दिन विश्विद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास सैकड़ों छात्रों ने जमकर नारेबाजी किया।
विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति के खिलाफ छात्रसंघ न करकवाने और विश्विद्यालय में तमाशहीन रवैया अपनाएं जाने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने आमरण अनशन की चेतावनी दिया। इस मौके पर विभिन्न छात्र संगठनों ने भी छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरने का समर्थन किया और आगे बड़े आंदोलन की बात कही।
शुक्रवार को अनिश्चित कालीन धरने में प्रमुख रूप से शिवम भक्ति , राज सिंह यादव, हर्षित तिवारी ,आयुष यादव, दिग्विजय यादव, दिव्य प्रकाश ,कृष्ण कन्हा , साहिल यादव, शशि प्रकाश चन्दन , जीतेन्द्र यादव, राहुल सैनी , आशीष पाण्डेय साहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।