HMPV को लेकर बढ़ी सतर्कता, बीएचयू में बेड और चिकित्सकों की टीम तैयार, स्वास्थ्य विभाग कर रहा निगरानी
वाराणसी। प्रदेश में एमपीवी का केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। मरीजों के उपचार, जांच, आक्सीजन आदि की व्यवस्था को लेकर तैयारी की जा रही है। इसके लिए बीएचयू में बेड रिजर्व करने के साथ ही चिकित्सकों की टीम भी तैयार है, ताकि कोई मरीज आए तो उसका बेहतर ढंग से उपचार किया जा सके।
जिले में एचएमवीपी का कोई मरीज नहीं मिला है, लेकिन प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला में संक्रमण पाए गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आईएमएस अलर्ट हो गया है। आईएमएस निदेशक की अध्यक्षता में मीटिंग में कोरोना काल की तरह ही इस संक्रमण से निबटने के लिए पुख्ता तैयारी की योजना बनाई गई है। बीएचयू प्रशासन ने अलग वार्ड बनाकर बेड रिजर्व करने का निर्णय लिया है।
मीटिंग में बाल रोग विभाग, मेडिसिन, नेफ्रोलाजी, टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट, हृदय रोग विभाग समेत अन्य विभागों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। वायरल को लेकर जांच, इलाज, भर्ती सहित अन्य व्यवस्थाओं के समन्वय के लिए चिकित्सा अधीक्षक को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।