प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह और पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने पिशाचमोचन कुंड का किया निरीक्षण, पितृपक्ष माह के लिए तैयारियों की समीक्षा
वाराणसी। आगामी पितृपक्ष माह में पिशाचमोचन कुंड पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या के आगमन को देखते हुए उत्तर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री तथा वाराणसी के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी के साथ गुरुवार को पिशाचमोचन कुंड का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर आयुक्त अक्षत वर्मा और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
मंत्री जयवीर सिंह और डॉ. नीलकंठ तिवारी ने पिशाचमोचन कुंड और उसके आसपास के क्षेत्र की स्थिति का अवलोकन किया, जहां लाखों श्रद्धालुओं के तर्पण और श्राद्ध कार्य के लिए आने की संभावना है। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कुंड और इसके आस-पास की सफाई और मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
पिछले कुछ दिनों में स्थानीय विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने पिशाचमोचन कुंड और उसके आसपास के क्षेत्र में कुछ अनियमितताओं की पहचान की थी और इन समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को पत्र लिखा था। विधायक के निर्देशों के अनुसार, झाड़ियों को हटाया गया था और कुंड, घाट और अन्य स्थानों की सफाई और मरम्मत की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके साथ ही व्यापक लाइटिंग की व्यवस्था करने की भी सिफारिश की गई थी।
प्रभारी मंत्री ने स्थल पर निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को युद्ध स्तर पर पूरा किया जाए। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अधिकारी, उपसभापति नरसिंह दास, स्थानीय पार्षद मनीष गुप्ता, अमरेश गुप्ता, श्रवण गुप्ता और अन्य लोग भी उपस्थित थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।