मंडलीय अस्पताल में मरीजों की भीड़ को देखते हुए दो नए पंजीकरण काउंटर बनाए गये, मरीजों को होगी सहूलियत
कबीरचौरा स्थित इस अस्पताल में पूर्वांचल के साथ-साथ बिहार के भी मरीज इलाज के लिए आते हैं। प्रतिदिन लगभग एक हजार नए मरीज पंजीकरण कराते हैं, जबकि ढाई से तीन सौ पुराने मरीज दोबारा चेकअप के लिए आते हैं। इस कारण पहले से बने छह पंजीकरण काउंटरों पर सुबह से ही लंबी कतारें लग जाती थीं।
अस्पताल प्रशासन ने इस समस्या को देखते हुए दो नए काउंटर बनाने का निर्णय लिया है। अब कुल आठ काउंटर होने से मरीजों को पर्चा बनवाने में आसानी होगी, और भीड़ का दबाव कम होगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।