होली पर्व के मद्देनजर जीआरपी अलर्ट, कैंट समेत विभिन्न स्टेशनों पर चलाया सघन चेकिंग अभियान

cantt grp
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आगामी होली पर्व को लेकर शहर के रेलवे व बस स्टेशन पर भीड़ काफी ज्यादा बढ़ गई है। परदेस में काम कर रहे लोग होली की छुट्टियों में अपने परिवार के साथ रंगोत्सव मनाने घर वापस आ रहे हैं। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर भीड़ अपनी पराकाष्ठा को पार कर रही है।

cantt grp

स्वाभाविक है कि रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ी है तो लोगों की सुरक्षा भी ज़रूरी है। इसी क्रम में रेलवे ने शनिवार को कैंट स्टेशन पर जीआरपी ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें यात्रियों के सामान समेत बोगी, प्लेटफार्म, रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया आदि की चेकिंग की गई। 

जीआरपी के साथ डॉग स्क्वायड की टीम भी मौजूद रही। उन्होंने चेकिंग के साथ ही यात्रियों को संदिग्धों के प्रति सचेत होने को भी कहा। साथ ही संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तत्काल जीआरपी को सूचित करने को कहा। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story