वाराणसी में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, काफी दिनों से थी तलाश
Updated: Aug 12, 2025, 22:34 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के नुआंव में मंगलवार की रात बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उस पर बीएचयू में प्रोफेसर पर हमले का आरोप है।
पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश कहीं भागने की फिराक में है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस टीम ने बदमाश को घेरने की कोशिश की। उस दौरान उसने पुलिस टीम पर फायर झोक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी।
पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया। वह बीएचयू में प्रोफेसर पर हमले का आरोपी है।

