बनारस में ऑपरेशन चक्रव्यूह की बड़ी कामयाबी, तमंचा, शराब और गांजा के साथ दो इनामी अपराधी गिरफ्तार, थाने से चंद दूरी पर पनप रहा था नशे का कारोबार

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस ने 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो कुख्यात और इनामी अपराधियों महेन्द्र मिश्रा और देवेन्द्र मिश्रा को मण्डुआडीह क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। चेतगंज थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने इन दोनों भाइयों को उनके ठिकाने से न केवल गिरफ्तार किया, बल्कि वहां से भारी मात्रा में मादक पदार्थ, अवैध हथियार और शराब भी बरामद की। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश और काशी जोन के अधिकारियों की देखरेख में की गई।

पूरे घटनाक्रम की शुरुआत शुक्रवार (2 मई 2025) को हुई, जब चेतगंज पुलिस ने चंदौली निवासी अनिकेत चौहान नामक युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। पूछताछ में अनिकेत ने महेन्द्र मिश्रा नामक व्यक्ति का नाम बताया, जो इस अवैध मादक पदार्थ तस्करी में उसके साथ शामिल था। इसी क्रम में, पुलिस ने शनिवार को मण्डुआडीह स्थित सरकारी पुरा कॉलोनी में महेन्द्र मिश्रा की तलाश में दबिश दी। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस का दरवाजा नहीं खोला, लेकिन पुलिस को मकान की छत से झाड़ियों की ओर कुछ वस्तुएं फेंके जाने की संदिग्ध गतिविधि दिखी।

vns

इस पर एसीपी चेतगंज द्वारा माइक से चेतावनी दी गई कि यदि सहयोग नहीं किया गया, तो पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश करेगी। कुछ समय बाद दरवाजा खोला गया और भीतर दो व्यक्ति—महेन्द्र मिश्रा और उसका भाई देवेन्द्र मिश्रा मौजूद मिले। पूछताछ में दोनों ने अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

मौके पर की गई तलाशी के दौरान पुलिस को एक देशी तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और करीब 16.75 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ ही 9 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों पर पहले से ही कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और दोनों पर वाराणसी कमिश्नरेट में 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

पूछताछ के दौरान महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि वह वाराणसी में नशे के आदी लोगों को तलाशता था और गिरफ्तार अनिकेत चौहान के जरिए उन्हें मादक पदार्थ पहुंचाता था। वहीं देवेन्द्र मिश्रा ने स्वीकार किया कि वह गांजा, हेरोइन और कोकीन जैसे मादक पदार्थ बाहर से बनारस लाकर महेन्द्र और अनिकेत के माध्यम से बिक्री कराता था।

पुलिस के अनुसार, महेन्द्र मिश्रा पर चेतगंज, रोहनिया और सुल्तानपुर जिले के थानों में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। देवेन्द्र मिश्रा का आपराधिक इतिहास और भी लंबा है—उस पर शिवपुर थाने में एनडीपीएस और हत्या के प्रयास (धारा 307) जैसे मामले भी दर्ज हैं।

vns

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में चेतगंज थाने की पुलिस टीम ने में प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा के साथ एसआई कुमार गौरव सिंह, शुभेन्दु दीक्षित, मीनू सिंह, मनोज पाण्डेय सहित कुल दस पुलिसकर्मियों की टीम शामिल रही।

vns

गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को बरामद सामग्री के साथ थाना चेतगंज लाया गया और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
 

Share this story