वाराणसी में ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर जमकर बोला हमला, कहा – नवाब सिंह के बेनामी संपत्ति पर चले बुलडोजर

om prakash rajbhr in varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। एक दिवसीय दौर पर वाराणसी पहुंचे यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने नवाब सिंह यादव पर बड़ा बयान दिया है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि नवाब सिंह के बेनामी संपत्ति पर सरकार का बुलडोजर चलना चाहिए। अपराधी समाजवादी पार्टी से जुड़ा निकला है। 

ओम प्रकाश राजभर ने मीडिया से बातचीत में नवाब सिंह के संपत्ति की जांच के सम्बन्ध में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि खिलाफ कोई नहीं है, बस बात यह है कि अपराधी समाजवादी पार्टी का निकलकर सामने आ रहा है तो हम क्या करें। ऐसे लोग को शामिल ही ना करे। इसमें बीजेपी का कोई दोष नहीं और ऐसे लोगों पर बुलडोजर जरुर चलना चाहिए।

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने 69 हजार शिक्षकों पर आये हाईकोर्ट के फैसले पर कहा कि हाईकोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं। जो फैसला है उसे 3 महीने में लागू करने के लिए सरकार कटिबद्ध है। वहीं उन्होंने आरक्षण में कोटा में कोटा को लेकर आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध करने वाले सपा, बसपा और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोटा के लिए तो बात करते हो और जो 22 साल से हमलोग लड़ाई लड़ते हुए आये, अब उसपर फैसला आया है तो विरोध किस बात का है, आपको तो सबक लेना चाहिए।

शिक्षक भर्ती को लेकर एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने आगे कहा कि जब मैं सरकार में नहीं था तब भी मैंने मुख्यमंत्री जी से 4 बार मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने भी यह स्वीकार किया था कि अधिकारियों से कुछ गलतियाँ हुई थी, इसके बाद उन्होंने सर्वे कराया और सब सामने आया। वहीं यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ये सत्ता का चुनाव है। विपक्ष भी हमेशा यही बात करता है और इस बार भी वहीं नतीजे आयेंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story