वाराणसी में पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह ने कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरा, ओम प्रकाश राजभर की बताई मंशा

Virendra Singh
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। सभी अपने लोकसभा क्षेत्र के वोटरों को साधने में लगे हुए हैं। इसी क्रम यूपी के चंदौली लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री रहे वीरेंद्र सिंह पर भरोसा जताया है। सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो हमारे ऊपर भरोसा जताया है, मैं उस भरोसे पर कायम उतरूंगा।

पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर तंज कसा। कहा कि जहां पर बीजेपी 400 प्लस सीटों की बात कर रही है, लेकिन वह तो खुद नहीं लड़ रही है। भाजपा सिर्फ जुमलेबाजों की सरकार है। 15 लाख का जुमला था। क्या किसानों के खाते में 15 लाख रुपए आए? भाजपा ने  दो करोड़ नौकरी की बात की थी। क्या नौकरी मिली? बीजेपी सरकार जितने भी नारे लगाती है, जुमले के तहत ही लगाती है। 400 प्लस की बात कर रही है। बीजेपी का यह भी जुमला है। इसका भी जवाब जनता 2024 के चुनाव में देगी।

Virendra singh
हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में सपा विधायकों के पाला बदलने पर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह बीजेपी की डकैती है। किसी के घर में अगर कोई डकैती डाल दे, तो उसमें मकान मालिक का क्या दोष। इलेक्शन कमीशन की जो चेन प्रक्रिया है, उसमें प्रधानमंत्री जी ने चोरी से कानून बदल दिया। 180 सांसदों को बाहर करके उन्होंने कानून बदल दिया। चीफ जस्टिस को हटाकर एक कैबिनेट मंत्री को डाल दिया। 


विरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि चोरी से किए गए काम जन विरोधी होते हैं। अभी आप देखिए ड्राइवर के ऊपर कैसा कानून ला दिए। अगर एक्सीडेंट होता है तो 7 साल का जेल और 10 लाख रुपए। कौन सा ऐसा ड्राइवर है, जो जानबूझकर एक्सीडेंट करता है? अगर वह भागे नहीं तो जनता उन्हें मार डाले। यह सरकार बिना बहस के कोई कानून लाएगी तो वह इसी तरह से जन विरोधी होगा और इस देश में जो कानून बदलने की बात कर रहे हैं, जो संविधान बदलने की बात कर रहे हैं, पूरी जनता जागरुक है। वह चाहते हैं कि चीन के तरीके से ऐसा कानून बना दे कि देश में चुनाव ना हो।

ओमप्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह ने कहा कि वह केवल मंत्री पद के लिए बीजेपी में गए हैं। ओमप्रकाश राजभर जी गए हैं या और क्या मनसा है उनकी, ओमप्रकाश राजभर जी ही बता सकते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story