वाराणसी में बिंदु दारा सिंह बोले – बनारस की 2014 के पहले की तस्वीर कुछ और थी, अब कुछ और है, महाकुंभ में योगी सरकार का नेतृत्व शानदार

BINDU DARA SINGH
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। 2014 में बीजेपी की सरकार बनेगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे। इसकी घोषणा रुस्तम ए हिंद दारा सिंह ने अपने निधन से पहले ही कर दी थी। यह बातें वाराणसी पहुंचे उनके पुत्र विंदु दारा सिंह ने कहा। उन्होंने कुंभ को लेकर योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किया जा रहा है, जो बहुत ही शानदार हो रहा है। बसंत पंचमी के अवसर पर मैं भी प्रयागराज कुंभ में स्नान करने जा रहा हूं। एकाध छोटी घटनाएं हो जाती है तो इससे इस आयोजन में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 

BINDU DARA SINGH

बिंदु दारा सिंह वाराणसी के लंका स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट में वीर जी मलाई चप वाले रेस्टोरेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान विंदु दारा सिंह को पास पाकर लोगों सेल्फी खिंचवाई। वाराणसी के विषय में विंदु दारा सिंह ने कहा कि बचपन में आया हूं, अब महाकुंभ के समय आना पड़ा है। अयोध्या पिछले सात आठ साल से आना हो रहा है। काशी से प्रयागराज महाकुंभ जाना होगा। प्रयागराज में जहां संगम हुआ है, वहीं हम लोग डुबकी लगाएंगे। बनारस आया हूं, तो यहां मंदिरों के दर्शन करेंगे। 

BINDU DARA SINGH

विंदु दारा सिंह ने आगे कहा कि मेरे पिताजी ने कहा कि हनुमान जी का जब किरदार निभाया तो उस समय कहा कि नॉनवेज का सेवन न करिए, और न ही उल्टे विचार मन में लाइए, नहीं तो हनुमान जी की जोर की लात पड़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि हनुमान जी की कृपा पिताजी पर पड़ी थी अब मेरे पर पड़ी है। उन्होंने कहा कि 30 सालों से सेवा कर रहा हूं, जब भी करता हूं तो पूरी श्रद्धा के साथ करता हूं ।

BINDU DARA SINGH

बिंदु दारा सिंह ने कहा कि पुनीत इस्तर का एक शो है ‘जय श्री राम’। जो पूरे हिन्दुस्तान में चल रहा है। उसको भी वाराणसी में जल्द लाना है। उन्होंने बनारस के विकास के विषय में बताते हुए कहा कि अगर आप बनारस की तस्वीर 2014 के पहले की देखेंगे तो कुछ और थी अब बनारस बहुत विकास कर चुका है। बनारस में कई विकास की योजनाएं चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है। आप बनारस एक आध्यात्मिक नगरी भी है जिससे यहां का और विकास आने वाले समय में होगा।
 

Share this story

×
कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, पिता-पुत्री की मौत
Icon
News Hub