दो माह में डेढ़ करोड़ पर्यटक काशी की यात्रा कर चुके हैं

kashi
WhatsApp Channel Join Now

2025 में उत्तर प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि का अनुमान

2023 में 8.54 करोड़ से अधिक पर्यटक आए थे काशी

वाराणसी, 22 अप्रैल: काशी के विकास के द्वार खुलने के साथ ही सात समंदर पार से विदेशी मेहमानों के यहाँ आगमन का रिकॉर्ड बन रहा है। वर्ष 2023 में 8.54 करोड़ से अधिक देशी विदेशी पर्यटक काशी आए। जबकि 2024 के पहले ही दो महीने में 1,54,12876  पर्यटक काशी की यात्रा कर चुके हैं। 2025 के प्रयागराज महाकुंभ के दौरान और विंध्याचल धाम के लोकार्पण के बाद एक नया टूरिज्म सर्किट देखने को मिलेगा, जिसमें शिव व शक्ति का धाम, काशी और विंध्यवासिनी धाम, राम नगरी अयोध्या और तीर्थराज प्रयागराज में पर्यटकों का सैलाब उमड़ने की संभावना है।


विकास और विरासत का अनूठा तालमेल करते हुए काशी पूरे विश्व के पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। काशी के मूलभूत ढांचा में जबरदस्त परिवर्तन होने के बाद वाराणसी की नई तस्वीर दुनिया को दिखने लगी है। घरेलू पर्यटकों के साथ ही विदेशी पर्यटकों का रुझान पौराणिकता के साथ आधुनिक हो रही काशी की तरफ एक बार फिर बढ़ रहा है। 2023 में 8.54 करोड़ से पर्यटक वाराणसी आये थे। इसमें 852.72 लाख भारतीय और 2.01 लाख विदेशी पर्यटक थे, जबकि 2024 के पहले ही दो महीने में पर्यटकों की आमद काफ़ी अच्छी रही। 2024 के जनवरी तथा फरवरी में ही  1,54, 12,876 घरेलू और विदेशी पर्यटकों की आमद हुई। इसमें   63 हज़ार विदेशी सैलानी थे । पर्यटकों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए अनुमान है कि वर्ष 2024 में पर्यटन उद्योग नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।


2021 में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण, फिर जनवरी 2024 में राम मंदिर के लोकार्पण से वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है। विंध्याचल में माँ विन्ध्यवासिनी धाम का कॉरिडोर बनने के बाद पर्यटकों की संख्या और बढ़ने की सम्भावना है। यही नहीं, 2025 में लगने वाले महाकुम्भ में पर्यटकों का सैलाब आने की पूरी सम्भावना है। यह अभी तक के काशी,अयोध्या प्रयागराज और माँ विन्ध्यवासिनी धाम में आये पर्यटकों की संख्या से कई गुना अधिक हो सकता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story