शेर वाली कोठी में विराजे लालबाग के राजा श्रीगणेश, 'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारों से गुंजायमान हुआ परिसर

Ganesh Utsav
WhatsApp Channel Join Now
- काशी मराठा गणेश उत्सव समिति के ओर से  पांच दिवसीय श्रीगणेश महोत्सव का शुभारंभ

वाराणसी। ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में, मुंबई के प्रसिद्ध लालबाग के राजा श्रीगणेश की प्रतिमूर्ति की स्थापना की गई। श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष आनंदराव सूर्यवंशी और उनकी टीम ने मराठा परंपरा के अनुसार विधिवत पूजा-अर्चना की। पूजन कार्यक्रम को विद्वान नरहरी खुण्टे महाराज द्वारा सम्पन्न कराया गया।

Ganesh Utsav

नगर निगम वाराणसी के पार्षद अवनीश यादव और शेर वाली कोठी के अध्यक्ष सची कुमार शाह ने भगवान श्री गणेश के पट खोलकर समिति के 16वें श्रीगणेश महोत्सव का शुभारंभ किया। महाआरती का आयोजन अवनीश कुमार यादव, सची कुमार शाह और रवि सर्राफा द्वारा किया गया। यह महोत्सव पांच दिनों तक चलेगा।

Ganesh Utsav

श्रीगणेश जी के पट खुलते ही भक्तगण "गणपति बप्पा मोरया" और "जय गणेश" के जयकारे लगाने लगे। शाम को नीरज कुमार सेठ और उनकी टीम ने भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। 

Ganesh Utsav

समारोह के मुख्य अतिथि नगर निगम वाराणसी के पार्षद अवनीश कुमार यादव को वरिष्ठ संरक्षक मानिक राव पाटिल, संरक्षक संतोष पाटिल, अध्यक्ष आनंदराव सूर्यवंशी, महामंत्री अन्ना मोरे, और कोषाध्यक्ष हनुमान शिंदे ने अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और प्रसाद देकर सम्मानित किया।

Ganesh Utsav

इस अवसर पर मानिक राव पाटिल, संतोष पाटिल, सुहास पाटिल, आनंदराव सूर्यवंशी, अन्ना मोरे, हनुमान शिंदे, हनुमंत राव मोरे, तानाजी पाटिल, चंद्रशेखर शिंदे, अजीत पाटिल, मूसा मुलानी, सोनू पाटिल, बजरंग शिंदे, सुनील शिंदे, रवि सेठ, विनोद जाधव, शुभम पाटिल, बसंत तामखड़े, सुभाष जगताप, शंकर भगत, संतोष शिंदे, किशोर पाटिल, अक्षय माली, प्रकाश मिशाल, अशोक शिंदे, डॉ. कैलाश सिंह विकास सहित अनेक गणेश भक्त उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चक्रवर्ती विजय नावड़े ने किया।

Ganesh Utsav

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story