सदन की बैठक में महापौर ने पार्षदों की समस्याओं को 24 से 48 घंटे के भीतर समाधान के दिए निर्देश, त्योहारों को लेकर एक्टिव रहने के दिए निर्देश

nagar nigam
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। नगर निगम की सदन की बैठक का दूसरा दिन शुक्रवार को टाउनहॉल सभागार में महापौर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में कई प्रस्तावों पर सदन ने मुहर लगाई, जबकि कुछ प्रस्तावों को सुधार कर पुनः प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

सदन के दौरान पार्षद श्याम भूषण ने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने में हो रही देरी का मुद्दा उठाया और वार्ड नंबर 33 में जलभराव और सीवर जाम की समस्या की ओर ध्यान दिलाया। इसके साथ ही उन्होंने स्ट्रीट लाइट की खराबी की शिकायत भी की। महापौर ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।

nagar nigam

कई पार्षदों ने अपने वार्डों में सफाई व्यवस्था और कचरा न उठाए जाने की शिकायत की, साथ ही अधिकारियों पर समय पर काम न करने का आरोप लगाया। महापौर ने सभी समस्याओं का 24 से 48 घंटे के भीतर समाधान करने और देरी की स्थिति में पार्षदों को सूचित करने का आश्वासन दिया।

उपसभापति नरसिंह दास ने शहर में शुद्ध पेयजल और भूजल परीक्षण कराने का सुझाव दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वार्डों में चल रहे कार्यों का आकलन सही तरीके से किया जाए। उन्होंने नगर आयुक्त से यह भी पूछा कि एक ही कार्य के लिए कई बार निविदा क्यों जारी हो रही है और कार्य शुरू होने में देरी क्यों हो रही है।

nagar nigam

सदन में गुरुवार को वार्ड नंबर 66 के पार्षद भाईलाल यादव द्वारा महापौर पर उनके वार्ड में कोई काम न कराए जाने का आरोप लगाया गया था। इस पर उपसभापति नरसिंह दास ने स्पष्ट किया कि वार्ड में कुल 1.13 करोड़ रुपये का निर्माण कार्य, 7 लाख रुपये का मार्ग प्रकाश कार्य और 22 लाख रुपये का पेयजल कार्य किया गया है। महापौर ने सभी वार्डों में समान रूप से कार्य कराए जाने की बात कही।

nagar nigam

सदन में श्रीवारी केमिकल को 30 साल के लिए भूमि आवंटित करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिसमें प्रति 10 साल में किराए में 10 प्रतिशत वृद्धि का प्रावधान रखा गया। इस बीच, होटल और लॉज की सूची उपलब्ध न कराए जाने और उनके लाइसेंस न बनने का मुद्दा भी उठाया गया, जिस पर महापौर ने सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए।

nagar nigam

महापौर ने आगामी त्योहारों को देखते हुए नगर में सफाई, मार्ग प्रकाश, और पैचवर्क की व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में वाराणसी की रैंकिंग सुधारने के लिए सभी पैरामीटर की जांच और त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण के नियमित न होने की शिकायत पर भी चर्चा हुई और संबंधित अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक का समापन राष्ट्रगान व वंदे मातरम् गीत के साथ किया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story