क्राइम कंट्रोल मीटिंग में जॉइंट सीपी ने कसे अफसरों के पेंच, गैंग रजिस्ट्रेशन और गैंग चार्ट को लेकर दिए यह निर्देश
बैठक के दौरान जॉइंट सीपी ने गैंग रजिस्ट्रेशन और गैंग चार्ट तैयार करने की प्रक्रिया पर चर्चा की और इस काम को प्राथमिकता देने के लिए सभी हेड मोहर्रिरों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाना स्तर पर कम से कम एक गैंग का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित किया जाए, ताकि गैंग से संबंधित सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके।

जॉइंट सीपी ने यह भी निर्देश दिया कि जिन गैंगों का पहले से पंजीकरण हो चुका है, उनके सदस्यों पर सतत निगरानी रखी जाए और गैंग से संबंधित समस्त अभिलेख और रजिस्टरों का समुचित रख-रखाव किया जाए। उन्होंने गैंग के प्रत्येक सदस्य का पूरी तरह से विवरण विधिवत अंकित करने का भी निर्देश दिया।
इस दौरान जॉइंट सीपी ने यह स्पष्ट किया कि गैंग पंजीकरण प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और अपराध नियंत्रण में सभी हेड मोहर्रिर सक्रिय भूमिका निभाएं।

