सुसुवाही में पुलिस ने टहलनेवाले और अनावश्यक बैठे लोगों को खदेड़ा  

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सुसुवाही पंचायत भवन के आसपास पुलिस आसपास जुटनेवाली भीड़ को रह-रहकर खदेड़ती रही। इसी दौरान एक युवक सड़क पर अनावश्यक टहलते दिखा तो उसे रोक लिया गया। पुलिस वालों से बहस करने लगा।

susuwahi

पहले तो पुलिसवालों ने युवक को समझाया। लेकिन वह अपने तर्क दिये जा रहा था। आखिरकार जब पुलिस को लगा कि बहुत ज्यादा हो रहा है तो उसे खदेड़ दिया। नतीजा यह हुआ कि कुछ दूरी पर दुकानों के आसपास मौजूद लोग भी खदेड़ दिये गये। दुकानों के आसपास जमा लोग वोटिंग का नजारा ले रहे थे।

सुसुवाही क्षेत्र के नवनीता पब्लिक स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर गड़बड़ी की शिकायतों के बाद विपक्षी दलों के लोग सक्रिय हो गये। लिहाजा कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई। 
 

Share this story