चितईपुर थाने के सुंदरपुर में युवक ने ग्राइंडर मशीन से गला रेतकर कर ली खुदकुशी

घटना से पाल बस्ती में फैली सनसनी, डिप्रेशन का मरीज था विशाल
रिपोर्टर-ओमकारनाथ
वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर पाल बस्ती में 28 वर्षीय युवक ने खुद का गला ग्राइंडर मशीन से काटकर खुदकुशी कर ली। इस हृदयविदारक घटना से बस्ती में सनसनी फैल गई। युवक का नाम विशाल उर्फ कुंदन था। परिवारवालों के मुताबिक वह डिप्रेशन का शिकार था और उसका इलाज कराया जा रहा था। सूचना पर चितईपुर थाने की पुलिस और एसीपी भेलूपुर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार विशाल दो भाईयों में छोटा था। उसने एमएससी करने के बाद दो साल नौकरी भी की। लेकिन बाद में नौकरी छोड़ दिया। डिप्रेशन के कारण वह कभी-कभी मानसिक रूप से परेशान हो जाता था। पिता विजय नाथ ने बताया कि विशाल सुबह से ठीक था। सुबह बाहर से टहलकर घर आया। इसके बाद वह बाजार से मिर्चा लेकर आया और अपने कमरे में चला गया। उन्होंने बताया कि रोज सुबह हम बेटे के साथ चाय पीते थे। घर में हम समाचार पत्र पढ़ रहे थे। विशाल ऊपरी मंजिल के कम्प्यूटर रूम में था।
तभी उसकी मां आईं और कहाकि विशाल को भी चाय पीने के लिए नीचे बुला लीजिए। हमने सोचा कि शायद कुंदन सो गया है और हम उसे जगाने कंप्यूटर रूम में गए। देखा कि विशाल फर्श पर गिरा हुआ है। गर्दन कटी थी और आसपास काफी खून फैला था। पास में ही ग्राइंडर मशीन पड़ी थी। यह देख पिता बदहवासों की तरह चिल्लाने लगे। इसके बाद विशाल की मां और परिवार के लोग पहुंचे। आसपास के लोग पहुंचे और घटनास्थल की स्थिति देख दहल गये। सूचना पर पुलिस पहुंची। विशाल अविवाहित था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।