मोहनसराय में बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो सगे भाईयों को कुचला, मौके पर ही हुई मौत
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय ओवरब्रिज पर रविवार की देर रात तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने घर जा रहे बाइक सवार दो सगे भाईयों को रौंद डाला। हादसे में दोनों भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी। एक साथ दो सगे भाइयों की मौत से परिवारवालों में कोहराम मच गया। देर रात पूरे गांव में परिजनों की चीत्कारें गूंजने लगीं और पूरे गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बालू लदा है। इस हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश कर रही है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ अनिच्छित हत्या की रपट दर्ज कर ली है।

बताया जाता है कि अमित मिश्रा उर्फ पवन (33) व आशीष मिश्रा उर्फ गोविंदा (28) मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गौर गांव के मूल निवासी थे। लंका क्षेत्र के नेवादा के विश्वनाथपुरी कॉलोनी में भी उनका मकान है। रात करीब 12 बजे दोनों भाई मोटरसाइकिल से पैतृक गांव गौर जा रहे थे।

दोनों भाई मोहनसराय ओवरब्रिज पर पहुंचे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मारी और दोनों भाई बाइक समेत सड़क पर दूर जा गिरे। ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और वह दोनों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। दो मौते देख चालक के होश उड़ गये और अंधेरे में वह ट्रक छोड़कर भाग निकला। सगे भाइयों पास से मिले मोबाइल से उनकी पहचान हुई। मृतक अमित मिश्रा की पत्नी गर्भवती है और उसका डेढ़ वर्ष का बेटा है।

