मिर्जामुराद में विवाहिता ने दर्ज कराई ससुरालवालों के खिलाफ रपट 

dahej

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर गांव की विवाहिता ने ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने, जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

रूपापुर की आराधना पांडेय शनिवार को अपने भाई अमरेंद्र के साथ थाने पहुंची। उसने पति अखिलेश पांडेय, श्वसुर शीतला प्रसाद, सास, देवर व देवरानी पर आरोप लगाया कि उसे छोटी-छोटी बातों पर प्रताड़ित किया जाता है।

जान से मारने की धमकी दी जाती है। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं इस मामले में कुछ लोगों का कहना है कि घटना के पीछे पारिवारिक कलह भी कारण है।
 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story