मिर्जामुराद में विवाहिता ने दर्ज कराई ससुरालवालों के खिलाफ रपट 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर गांव की विवाहिता ने ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने, जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

रूपापुर की आराधना पांडेय शनिवार को अपने भाई अमरेंद्र के साथ थाने पहुंची। उसने पति अखिलेश पांडेय, श्वसुर शीतला प्रसाद, सास, देवर व देवरानी पर आरोप लगाया कि उसे छोटी-छोटी बातों पर प्रताड़ित किया जाता है।

जान से मारने की धमकी दी जाती है। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं इस मामले में कुछ लोगों का कहना है कि घटना के पीछे पारिवारिक कलह भी कारण है।
 
 

Share this story