मंडुआडीह में पता पूछने के बहाने उचक्कों ने बुजुर्ग महिला के 5 लाख के गहने उड़ाए, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, भभुआ बिहार की रहने वाली गीता देवी सोनभद्र में ओवर मैन के पद पर तैनात पति अवधेश कुमार के साथ शिवदासपुर में मकान बनवाकर रहने वाले बेटे अमित कुमार,बहु प्रिया देवी और दो पोतियों अरुणा और अनन्या के साथ समय बिताने के लिए लगभग 10 दिनों पूर्व आईं थी। गीता देवी अक्सर कॉलोनी के मोड़ पर स्थित शिव मंदिर पर प्रतिदिन सुबह पूजा करने जाती हैं।
गुरुवार की सुबह भी लगभग साढ़े आठ बजे जब वह मंदिर से पूजा करके लौट रही थी कि इसी दौरान 22-23 वर्ष उम्र के 2 युवक पास आये और पता पूछने के बहाने बातचीत शुरू की और बातों में उलझाकर अचानक कहा कि माई आप अपने गहने उतारकर इन्हें पर्स में रख लो। ऐसा कहते हुए महिला को अपनो बातों में उलझाकर 4 सोने के कंगन व 1 सोने की चेन समेत कुल लगभग 5 लाख कीमत के सोने के गहने लेकर रफूचक्कर हो गए।
जब महिला को ठगे जाने का अहसास हुआ, तो उन्होंने मंडुआडीह पुलिस स्टेशन में शिकायत की। मौके पर लहरतारा चौकी इंचार्ज पवन यादव व मडुवाडीह थानेदार भरत उपाध्याय पहुँचे और महिला की शिकायत पर पुलिस ने 2 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।